बेस्ट फ्रेंड(हिन्दी कविता) / Hindi Poem For best Friend




Best friend poem in Hindi




बेस्ट फ्रेंड है तो फन है
फन है तो मस्त मन है
मस्त मन है तो नहीं व्यसन है
नहीं व्यसन है तो स्वस्थ तन है।

स्वस्थ तन है तो धन है
धन है तो सम्मान है 
सम्मान है तो सुंदर जीवन है।

सुंदर जीवन है तो हर दिन पर्व है
हर दिन पर्व है तो हर दिन सब साथ है
सब साथ है तो हार मैं भी जीत है
हार मैं भी जीत है तो साथ परिवार है।

साथ परिवार है तो प्यार है
प्यार है तो खुदा है
खुदा है तो खुद पे विश्वास है
खुद पे विश्वास है तो हर काम आसान है।

हर काम आसान है तो सफलता है
सफलता है तो सफल हर नागरिक है
हर नागरिक है तो समाज है
समाज है तो देश है।

देश है तो खुशियां है
बेस्ट फ्रेंड के लिए बेस्ट मेसेज है।

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

વાંચો નરેશ કનોડિયા એ કહેલી પોતાની રતન સાથેની પ્રણય કથા.